Search This Blog

Monday, February 4, 2019

प्राकृतिक रूप से बालों को काला रखना

बालों को प्राकृतिक रूप से  काला रखने के कई घरेलू उपाय है। घरेलू नुस्खे बालों को नुकसान भी नहीं पहुंचायेंगे क्यूंकि इनमे किसी भी प्रकार का रसायन नहीं रहता है।
  1. चायपत्ती को एक कप पानी में कम से कम 20 मिनट तक उबालें ।अब पानी को छान ले और इसमें मेहँदी भिगोये ; 1-2 घंटे बाद यह मेहँदी अपने बालों पर लगा लें। यह उपाय हर सात दिन में कम से कम 2 बार करें, इससे बाल भी कुदरती काले बने रहेंगे व मेहँदी कंडीशनर का भी काम करेगी।
  2.  दानामेथी के चूर्ण को नारियल के तेल व एक चम्मच निम्बू के रस में मिलाकर के  1 घंटे के लिए ढक कर रख दे । तथा 1 घंटे बाद में अपने बालों पर लगाले ।इस मिश्रण को बालों पर 1-2 घंटे तक लगा रहने दे व फिर गुनगुने पानी से बाल धो ले।इससे बाल भी कुदरती काले बने रहेंगे।
  3. अपने खानपान में हरी पत्तेदार सब्जियों को शामिल करें जिससे विटामिन्स की कमी नहीं होगी और मेलानिन नामक पिगमेंट(जो बालों की सेल्स में पाया जाता है।जब मेलानिन बनना बंद हो जाता है या कम बनने लगता है, तो बाल  असमय सफेद होने लगते हैं।)का बनना भी कम नहीं होगा ,जिस वजह से बाल सफेद नहीं होंगे और कुदरती काले बने रहेंगे
  4. रात को सोने से पहले बालों पर तिल्ली का तेल लगाएं व सुबह धो ले।
  5. इनके अलावा जैतून का तेल, नारियल का तेल भी बालों को काला रखते है।

No comments:

Post a Comment