Search This Blog

Sunday, February 3, 2019

कैलकुलेटर के C और CE बटनों में अंतर

बचपन से ही हम सभी गणक(कैलकुलेटर) का उपयोग करते आये है। आजकल तो हर फ़ोन में गणक होता है, बिना गणक मानो कोई भी गणना ही अधूरी है।इन दोनों ही बटनों का उपयोग हम कैलकुलेटर में एंटर की गयी संख्या या अंक को मिटाने के लिए करते है।फिर भी दोनों में मामूली सा अंतर है-
C मतलब Clear. C बटन दबाने से पूरा ही इनपुट मिट जाएगा और जीरो आ जाएगा।
तथा
CE मतलब Clear Entry. CE बटन दबाने से अंतिम इनपुट है वो हटेगा।
जैसे मुझे कोई बड़ी गणना करनी है- 456+765+678
C दबाते ही गणक की स्क्रीन पर ज़ीरो आ जायेगा (यानि ये 456+765+678 सब मिट जायेंगे)।
और
CE दबाते ही अंतिम इनपुट 678 मिट जायेगा।

No comments:

Post a Comment