Search This Blog

Saturday, February 2, 2019

पथरी(किडनी स्टोन) का इलाज मात्र तीन दिन में

अगर एक छोटे से घरेलू उपाय से पथरी ठीक हो सकती है तो फिर अस्पतालों के चक्कर क्यूँ लगाने!
पथरी (किडनी स्टोन) का रामबाण ईलाज है पत्थरचट्टा पौधा।इस पौधे को अंग्रेजी  में bryophyllum pinnatum कहते हैभारत में यह लगभग सभी राज्यों में पाया जाता है कुछ राज्यों में आम भाषा में इसे पाषाणभेदी पौधे के नाम से भी जाना जाता है। यह एक बहुत ही सस्ता और सरल उपाय है पथरी के लिए, जो पथरी को सिर्फ़ तीन दिन में ही जड़ से मिटा देगा। इसके लिए हमें इस पौधे की पत्तियों को रात के समय 2 गिलास पानी में भीगो देना है तथा सुबह इस पानी को पत्तियों सहित पीस के छान लेना है और एकदम ख़ाली पेट (बिना कुछ खाये-पीये) इस पानी को पी लेना है। ऐसा तीन दिन लगातार करना है, साथ ही पानी का सेवन भी ज़्यादा मात्रा में करना है।तीन दिन में ही पथरी निकल जाएगी।आप यह पौधा घर पर भी लगा सकते है। कृपया इसके बारे में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अवगत कराये। 
धन्यवाद!

No comments:

Post a Comment